महिंद्रा सत्यम का लाभ 10 गुना बढ़ा - Zee News हिंदी

महिंद्रा सत्यम का लाभ 10 गुना बढ़ा

हैदराबाद : आईटी फर्म महिन्द्रा सत्यम का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में बढ़कर 10 गुना हो गया। इस दौरान, कंपनी को 238 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है।

 

बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 23.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। तिमाही दर तिमाही आधार पर, महिन्द्रा सत्यम का शुद्ध लाभ 5.77 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समग्र आय 27.01 प्रतिशत बढ़कर 1,578 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,242.4 करोड़ रुपये थी।

 
तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की आय 10.04 प्रतिशत बढ़ी है। वर्ष 2011.12 की पहली तिमाही में कंपनी को 1,433.93 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

 
कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में महिन्द्रा सत्यम के चेयरमैन विनीत नायर ने कहा, ‘ हमारे कारोबार में लगातार पांचवी तिमाही में तेजी बनी रही और हमें इस बात का संतोष है कि हमारे सभी प्रमुख खंड बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’

 

तीस सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 32,092 रही और इस दौरान कंपनी ने 654 कर्मचारियों की भर्ती की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 12:08

comments powered by Disqus