माइंड ट्री को 89 करोड़ का शुद्ध लाभ

माइंड ट्री को 89 करोड़ का शुद्ध लाभ

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंड ट्री का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की जून तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 89 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 34.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

माइंड ट्री ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 36.2 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 413.1 करोड़ रुपये थी।

माइंड ट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक कृष्णकुमार नटराजन ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर मांग की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है क्योंकि कंपनियां सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च करने के मामले में सतर्क हैं। हालांकि रणनीतिक पहल के जरिये हम 2012-13 में उद्योग की वृद्धि के नासकाम के मौजूदा अनुमान को हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।’ साफ्टवेयर कंपनियों का संगठन नासकाम ने क्षेत्र की चालू वित्त वर्ष में 11 से 14 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 13:14

comments powered by Disqus