माइक्रोमैक्स का स्मार्टफोन कैनवस-4 लॉन्च , कीमत - 17,999 रुपये -Micromax Canvas 4 launched in India at Rs 17,999

माइक्रोमैक्स का स्मार्टफोन कैनवस-4 लॉन्च , कीमत - 17,999 रुपये

माइक्रोमैक्स का स्मार्टफोन कैनवस-4 लॉन्च , कीमत - 17,999 रुपयेज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : देश में स्मार्टफोन खंड में पहले पायदान पर आने की योजना के साथ घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को कैनवास-4 पेश की। इसकी कीमत 17,999 रपये है। यह फोन बाजार में इस सप्ताहांत से उपलब्ध होगा।

माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने यहां कहा कि साइबर मीडिया रिसर्च के अनुसार अप्रैल 2013 की स्थिति के अनुसार स्मार्टफोन श्रेणी में हमारी बाजार हिस्सेदारी 24.3 प्रतिशत थी। हम इस खंड में पहले पायदान पर जाना चाहते हैं। कंपनी को अपने स्मार्टफोन-कैनवास की अच्छी मांग की उम्मीद है। कैनवास 4 के लिये पहले से 11,500 इकाई की मांग आ चुकी है।

शर्मा ने कहा कि कंपनी ने पिछले तीन महीने में कैनवास श्रृंखला का 10 लाख से अधिक इकाई बेच चुकी है। कैनवास श्रृंखला में 10 हैंडसेट हैं जिसकी कीमत 6,000 रपये से 18,000 रपये के बीच है। कुल मिलाकर कंपनी की बिक्री 22 लाख मासिक है। कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 3,100 करोड़ रपये रहा और कंपनी चालू वित्त वर्ष में इसमें 2.5 गुना वृद्धि की उम्मीद कर रही है।


कैनवस-4 के खास फीचर्स
-एंड्रायड जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम
-5 इंच का बड़ा स्क्रीन
-(720x1280) का डिस्पले
-1.2 गीजाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर
-1 जीबी रैम
-फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा
-16जीबी का इंटरनल मेमोरी (एक्सपैंडेबल 32 जीबी तक)
-5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा
-डुअल सिम




First Published: Monday, July 8, 2013, 16:42

comments powered by Disqus