Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 23:44
नई दिल्ली : माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को कहा कि उसके सह संस्थापक राजेश अग्रवाल अपने पदों से हट गए हैं। अग्रवाल को रिश्वत के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है या वे सिर्फ लंबित जांच के मद्देनजर पदों से हटे हैं।
अग्रवाल तथा उनके सहयोगी मनीष तुली को कल सीबीआई ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जबकि वे एक गैर अधिकृत संपत्ति को नियमित करने के लिए उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधिकारियों को कथित रूप से 30 लाख रुपये की रिश्वत दे रहे थे। इनके साथ चार सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि माइ्रकोमैक्स इन्फोमेटिक्स लिमिटेड के सह संस्थापक राजेश अग्रवाल अपने पदों से हट गए हैं और जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी का कहना है कि अग्रवाल इस मामले में अपने को साफ साबित करने के लिए कानूनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही कंपनी ने स्पष्ट किया है कि मनीष तुली का कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 23:44