माइक्रोमैक्स बाजार में उतारेगी स्मार्टफोन के 30 मॉडल

माइक्रोमैक्स बाजार में उतारेगी स्मार्टफोन के 30 मॉडल

माइक्रोमैक्स बाजार में उतारेगी स्मार्टफोन के 30 मॉडलनई दिल्ली : घरेलू हैंडसेट विनिर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को कहा कि वह इस साल स्मार्टफोन के 30 माडल पेश करेगी।

माइक्रोमैक्स के सीईओ दीपक महरोत्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया,‘स्मार्टफोन वर्ग में हमारे पास उत्पादों का एक मजबूत पोर्टफोलियो है जिसका हमारी आय में करीब 40.45 प्रतिशत योगदान है। हम सभी मूल्य वर्गों इस साल 30 नए स्मार्टफोन लाने की संभावना तलाश रहे हैं।’

कंपनी ने अपना कैनवास एचडी स्मार्टफोन पेश करने की आज घोषणा की जो 15,000 रुपए से कम की कीमत में फरवरी से बाजार में उपलब्ध होगा।

कैनवास एचडी पांच इंच के टचस्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसमें 1.2 गीगाहट्र्ज स्क्वाड.कोर प्रोसेसर लगा है और यह एंड्रायड जेलीबीन आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 19:48

comments powered by Disqus