Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 09:45
सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि विंडोज.8 अक्तूबर के अंत तक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी विभिन्न किस्म के उपकरणों के लिए अपने आपरेटिंग सिस्टम की क्षमता बढ़ाने के प्रयास में लगी है।
यह घोषणा टोरंटो में माइक्रोसाफ्ट के वार्षिक वर्ल्डवाइड पार्टनर कान्फ्रेंस में की गई। कंपनी के संचार प्रबंधक ब्रैंडन ले.ब्लैंक ने कहा कि कंपनी यह पुष्टि करती है कि विंडोज 8 अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होने के लिए तैयार है और यह अक्तूबर के अंत तक आम उपभोक्ताओं की पहुंच में होगा। उन्होंने कहा कि विंडोज-8 दुनिया के 231 बाजारों में उपलब्धि होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 09:45