माइक्रोसॉफ्ट 7.2 अरब डॉलर में खरीदेगी नोकिया का मोबाइल बिजनेस-Microsoft to acquire Nokia`s handset business for $7.2 bn

माइक्रोसॉफ्ट 7.2 अरब डॉलर में खरीदेगी नोकिया का मोबाइल बिजनेस

माइक्रोसॉफ्ट 7.2 अरब डॉलर में खरीदेगी नोकिया का मोबाइल बिजनेसमुंबई : अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया को खरीदने का सौदा किया है। यह सौदा 5.44 अरब यूरो (7.2 अरब डॉलर) का है जिसके तहत माइ्रकोसॉफ्ट नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार को खरीदेगी। माइ्रकोसॉफ्ट को अब तक मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में जाना जाता रहा है और उसका कहना है कि वह स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति सुदृढ करने के लिए नोकिया को खरीद रही है। किसी समय दुनिया भर में मोबाइल हैंडसेट बाजार में नोकिया की तूती बोला करती थी। यह अलग बात है कि विशेषकर स्मार्टफोन के आने के बाद उसे बाजार भागीदारी बनाये रखने के लिए सैमसंग तथा एप्पल से टक्कर लेनी पड़ रही है।

इस सौदे के बाद इन दोनों कंपनियों की प्रवृत्ति बदल जाएगी। नोकिया मोबाइल फोन कारोबार से निकलकर सिर्फ नेटवर्क उपकरण बनाने वाली कंपनी रह जाएगी। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी माइ्रकोसाफ्ट हार्डवेयर में आक्रमकता से उतरेगी। नोकिया के कनाडाई बॉस स्टीफन एलाप इस सौदे के बाद अमेरिका लौटकर माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल डिवाइस कारोबार के प्रमुख होंगे। उल्लेखनीय है कि एलाप 2010 में नोकिया में आने से पहले भी माइ्रकोसाफ्ट की बिजनेस साफ्टवेयर शाखा को चलाते थे। एलाप को माइक्रोसॉफ्ट के सेवानिवृत्त हो रहे सीईओ स्टीव बामर के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।

नोकिया के डिवाइस एवं सेवा कारोबार के लिए इस सौदे के तहत माइक्रोसॉफ्ट एलाप सहित नोकिया के 32000 कर्मचारियों को विदेश लाएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा, इस समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट कंपनी नोकिया के पूरे उपकरण और सेवा कारोबार के लिए 3.79 अरब यूरो और नोकिया के पेटेंट अधिकारों के उपयोग के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी। इस सौदे के तहत माइक्रोसाफ्ट को नोकिया के उपकरणों व सेवाओं के कारोबार के साथ साथ उसकी पेटेंटशुदा तकनीकों के इस्तेमाल का भी अधिकार मिलेगा।

इस सौदे से माइक्रोसॉफ्ट भारत सहित अन्य उदीयमान बाजारों में मोबाइल व टेबलेट खंड में और धमक के साथ प्रवेश कर सकेगी। सौदे के 2014 के शुरू में पूरा होने की संभावना है। इस घोषणा के बाद शेयर हेलसिंकी स्टाक एक्सचेंज में नोकिया का शेयर 40 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। वहीं नस्दक में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 0.24 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। गार्टनर के प्रधान अनुसंधान विश्लेषक अंशुल गुप्ता ने इस सौदे के बारे में कहा, यह सौदा इस बात की पुष्टि करता है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने फोन कारोबार को लेकर बहुत गंभीर है।

इस सौदे से कनाडाई स्मार्टफोन कंपनी ब्लकबेरी को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज फोन की नौ बाजारों में दस प्रतिशत से अधिक भागीदारी है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यकार्यकारी स्टीव बामर ने एक बयान में इसे अपनी कंपनी की ओर से ‘भविष्य की दृष्टि से एक साहसिक कदम’ बताया है। बामर ने कहा कि नोकिया हर कीमत के फोन के मामले में नवप्रवर्तन की क्षमता और ताकत रखती है। नोकिया के पास हार्डवेयर डिजाइन , इंजीनियरिंग, आपूर्ति श्रृंखला, विनिर्माण प्रबंध, हार्डवयेर बिक्री और मार्केटिंग तथा वितरण की प्रमाणित क्षमता भी है। इस प्रस्ताव को नोकिया के शेयरधारकों, नियामकीय और मंजूरियों के लिए रखा जाना बाकी है। जुलाई 2011 में नोकिया ने घोषणा की थी कि वह लूमिया जैसे अपने स्मार्टफोन के लिए विंडोज साफ्टवेयर का उपयोग करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 12:21

comments powered by Disqus