माइक्रोसॉफ्ट का नया टैबलेट `सरफेस` लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट का नया टैबलेट `सरफेस` लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट का नया टैबलेट `सरफेस` लॉन्चज़ी न्यूज ब्यूरो

वाशिंगटन: सॉफ्टवेयर कंपनी एप्पल के आईपैड को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने नया टैबलेट लॉन्च किया है । माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को लॉस एंजलिस में सरफेस नामक टैबलेट लांच किया। कंपनी ने इसकी कीमत का अभीतक खुलासा नहीं किया है।

कंपनी को उम्मीद है कि उसका टैबलेट उपभोक्ताओं को काफी पसंद आएगा और यह बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ देगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी स्टीव बाल्मर ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर को साथी हार्डवेयर देना चाहते थे।

सरफेस एआरएम प्रोसेसर पर चलेगा जो विंडोज आरटी को सर्पोट करता है। सरफेस की लंबाई 10.6 इंच है। एआरएम वर्जन की मोटाई 9.3 एमएम है। यह एप्पल के सबसे ज्यादा बिकने वाले आई-पैड से थोड़ी कम है। सरफेस का वजन 676 ग्राम है। एआरएम प्रोससेर पर एमएस ऑफिस 15 चल सकेगा। सरफेस टैबलेट यूएसबी 2 को सर्पोट करेगा।

कंपनी की माने तो इसके कीपैड और मल्टीटच ट्रेकपैड को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। `सरफेस` में टाइपिंग के लिए पेन दी जाएगी। खास बात यह है कि पेन का इस्तेमाल करते समय `सरफेस` की स्क्रीन पर टच इनपुट काम नहीं करेगा। इससे पेन का इस्तेमाल करते समय अगर अंगुली स्क्रीन पर पड़ जाए तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं करेगी।

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 10:55

comments powered by Disqus