Last Updated: Friday, July 20, 2012, 16:25
वाशिंगटन : अमेरिकी साफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट को 1986 में अमेरिकी शेयर बाजार में सूचित किए जाने के बाद से पहली बार किसी तिमाही में कोई फायदा नहीं हुआ है। ऐसा उसके आनलाइन विज्ञापन व्यवसाय के घाटे में चलने की वजह से हुआ है।
समाचार एजेंसी `आरआईए नोवोस्ती` के मुताबिक चौथी तिमाही में 49.2 करोड़ डॉलर का घाटा मुख्य रूप से अधिगृहित किए गए ऑनलाइन विज्ञापन कम्पनी `एक्वांटिव से हुआ। इसे साल 2007 में 6.3 अरब डालर में खरीदा गया था। यह अपनी प्रतिद्वंद्वी क म्पनी `गूगल इंक` से प्रतिस्पर्धा करने में पिछड़ गई।
`एक्वांटिव` के 6.2 अरब डॉलर के गैर-नकद निपटारे के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट के शीर्ष विश्लेषक ने इस अवधि में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18.06 अरब के आय बढ़ने का अनुमान लगाया था।
गुरुवार को जारी किए गए इस त्रैमासिक नतीजे के बाद कम्पनी के शेयरों के दाम 2.4 प्रतिशत गिरकर 31.39 डालर हो गए।
निवेशक कम्प्यूटर और टेबलेट के लिए बनाए गए माइक्रोसॉफ्ट के नए `विंडो-8` आपरेटिंग सिस्टम से उम्मीद लगा रहे हैं। `सर्फेस` के नाम वाला इसका कम्प्यूटर और माइक्रोसॉफ्ट आफिस का नया संस्करण का विमोचन होना है।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य प्रबंध अधिकारी स्टीव बॉलमर ने कहा कि हम माइक्रोसाफ्ट के इतिहास में पहली बार उत्साहित करने वाले लांचिंग सीजन ला रहे हैं।
`विंडोज 8` की पूर्वावलोकन से ऐसा लग रहा है कि यह चर्चित विंडो आपरेटिंग सिस्टम को बदलकर रख देगा जिसे 1995 में नया रूप दिया गया था। इसके जरिए हजारों नई चीजें टेबलेट और स्मार्टफोन में डाली जा सकेंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 16:25