Last Updated: Monday, April 8, 2013, 16:13
बीजिंग : माइक्रोसाफ्ट दक्षिण चीन के हेनान प्रांत में एक नवप्रवर्तन केंद्र स्थापित करेगी जो चीन की मुख्यभूमि में अपनी तरह की पहली पहल होगी। सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि इस संबंध में हेनान की प्रांतीय सरकार और माइक्रोसाफ्ट के बीच एक समझौता हुआ है।
रपट में कहा गया कि कंपनी हेनान में माइक्रोसाफ्ट सूचना प्रौद्योगिकी अकादेमी भी बनाएगी ताकि सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के प्रशिक्षण को प्रोत्साहित किया जा सके।
माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स एक सम्मेलन के सिलसिले में फिलहाल हेनान में हैं। हेनान के डिप्टी गवर्नर ली गुआलियांग ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट का यह नवप्रवर्तन केंद्र हेनान में पर्यटन और कृषि क्षेत्र से जुड़ी साफ्वेयर कंपनियों को आकषित करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 16:13