माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया सरफेस टेबलेट, कीमत 449 डॉलर

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया सरफेस टेबलेट, कीमत 449 डॉलर

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया सरफेस टेबलेट, कीमत 449 डॉलरन्यूयार्क : आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज सरफेस टेबलेट को नये रूप में आज पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 449 डॉलर है।
माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा है कि सरफेस 2 तथा सरफेस प्रो 2 को काफी अद्यतन कर पेश किया गया है।

अमेरिका व ब्रिटेन सहित 22 बाजारों में ये उत्पाद 22 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 00:42

comments powered by Disqus