माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस टैबलेट के दाम 30% घटाए

माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस टैबलेट के दाम 30% घटाए

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसॉफ्ट ने चुपके से अपने एंट्री-लेवेल सरफेस टैबलेट कंप्यूटर के दाम करीब 30 प्रतिशत घटा दिए हैं। एक सर्वेक्षण में बिक्री में गिरावट के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है।

माइक्रोसाफ्ट की वेबसाइट पर अमेरिकी ग्राहकों के लिए सरफेस आरटी टैबलेट 349 डॉलर में उपलब्ध हैं, जबकि पिछले साल इसका आमंत्रण मूल्य 499 डॉलर था। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 15, 2013, 23:41

comments powered by Disqus