Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 14:24
बेंगलूर : साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट द्वारा आयोजित माइक्रोसॉफ्ट विंडोज.8 एपफेस्ट ने सॉफ्टवेयर विकास के लिए एक ही जगह पर सबसे अधिक भागीदारों को जुटाकर आज यहां एक नया गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया।
इस आयोजन मे 2,567 डेवलपरों ने बिना रुके 18 घंटे की कोडिंग मैराथन. ‘ऐपफेस्ट’ में शिरकत की। डेवलपरों को विंडोज प्लेटफार्म के लिए एप्लिकेशनों के निर्माण, डिजाइन और परीक्षण को बढ़ावा देने के वास्ते इसका आयोजन किया गया था।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड कमर्शियल के उपाध्यक्ष पॉल ओ नील ने ‘एक स्थान पर सॉफ्टवेयर विकास मैराथन में सबसे अधिक भागीदारों के लिए’ माइक्रोसॉफ्ट के गिनीज विश्व रिकार्ड में शामिल होने की घोषणा की। इस रिकार्ड के लिए माइक्रोसॉफ्ट में विंडोज डेवलपमेंट के लिए कारपोरेट उपाध्यक्ष जॉन डेवान और माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 14:24