मानेसर प्लांट बंद करने का मारुति का इरादा नहीं

मानेसर प्लांट बंद करने का मारुति का इरादा नहीं

मानेसर प्लांट बंद करने का मारुति का इरादा नहींज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
मानेसर (गुड़गांव) : मारुति सुजुकी का मानेसर प्लांट में हड़ताल की वजह से आज चौथे दिन भी कामकाज ठप है। हालांकि शुक्रवार को मारुति प्रबंधन ने यह साफ किया है उसका हरियाणा या मानेसर से कामकाज समेटने का कोई इरादा नहीं है। इस बीच कंपनी ने मानेसर प्लांट से इन्वेंटरी हटानी शुरू कर दी है और नई 800सीसी कार की लांचिंग भी फिलहाल टाल दिया है।

रोजाना करीब 1,500 कारों का उत्पादन करने वाले मारुति के मानेसर प्लांट पर शनिवार को भी पुलिस का पहरा यथावत है। बुधवार रात मानेसर प्लांट में हुई आगजनी, हिंसा और तोड़ फोड़ के बाद पुलिस ने प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया था। इस बीच मारुति प्रबंधन ने साफ किया है कि उसका मानेसर या हरियाणा से गुजरात शिफ्ट करने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन कंपनी ने ये भी कहा है कि प्लांट में उत्पादन दोबारा कब शुरू होगा, नहीं कहा जा सकता।

हिंसा और आगजनी के बाद मारुति सुजुकी ने दिवाली तक लॉन्च होने वाली नई 800सीसी की छोटी कार की लांचिंग भी फिलहाल टाल दिया है। मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने साफ किया है कि इस तरह की हिंसा से समझौता नहीं किया जाएगा। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मारुति को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 12:26

comments powered by Disqus