Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 22:55

नई दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम ने आज कहा कि मारुति सुजुकी के मानेसर कारखाने में तालाबंदी से कंपनी को 90 करोड़ रुपये रोजाना का नुकसान हो रहा है।
उद्योग मंडल ने यह भी कहा कि कामकाज ठप होने से गुड़गांव-मानेसर-धारूहेड़ा के 60 किलोमीटर क्षेत्र में कई अनुषंगी इकाइयों के बंद होने का खतरा है। इन इकाइयों में करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
एसोचैम के मुताबिक इससे वाहन उपकरण बनाने वाली 270 कंपनियां भी प्रभावित हो रही हैं।
हालांकि, मारुति सुजुकी के मुताबिक मानेसर कारखाने में कंपनी रोजाना 1,600 कारें तैयार करती है और मूल्य के हिसाब से उसे करीब हर दिन 70 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत के अनुसार ‘‘ तालाबंदी की वजह से यहां प्रत्यक्ष रोजगार और उत्पादन का भारी नुकसान हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कारखाने के बंद रहने से यहां स्थित कलपुर्जों के आपूर्तिकर्ताओं के पास काम नहीं रह जायेगा और उनकी रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो जायेगा। रावत ने कहा ऐसी स्थिति में विशेषकर लघु एवं मध्यम इकाईयों के समक्ष गंभीर खतरा पैदा हो जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:55