Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 18:44

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया हरियाणा के मानेसर में अपने कारखाने में एक महीने से जारी तालाबंदी खत्म करेगी और वहां 21 अगस्त को परिचालन बहाल करेगी। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने 500 नियमित कर्मचारियों की बख्रास्तगी के नोटिस भी जारी किए हैं। कंपनी ने कहा है कि ये कर्मचारी हिंसा में शामिल थे।
मानेसर कारखाने में 18 जुलाई को हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से काम बंद है। कंपनी ने 21 जुलाई को तालाबंदी घोषित कर दी थी। इस हिंसा में एक वरिष्ठ अधिकारी की जान चली गई थी और करीब 100 लोग घायल हुए थे। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हमने मानेसर संयंत्र में 21 अगस्त से तालाबंदी खत्म करने की योजना बनाई है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने 21 जुलाई को मानेसर संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा की थी। इसके पीछे उसने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का कारण बताया था। इस समय, मानेसर संयंत्र की सुरक्षा हरियाणा पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 500.600 पुलिसकर्मियों वाली एक पूर्ण टुकड़ी के साथ संयंत्र को सुरक्षा उपलब्ध कराना जारी रखेगी।
हिंसा में लिप्त रहे कर्मचारियों के भाग्य के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि हमने 500 नियमित कर्मचारियों को बख्रास्तगी के नोटिस जारी किए हैं। हिंसा से पहले, पूर्ण परिचालन के समय संयंत्र में करीब 3,000 कर्मचारी कार्यरत थे, जिसमें से करीब 1,600 स्थायी कर्मचारी थे। इसके अलावा, करीब 700 प्रबंधकीय कर्मचारी भी संयंत्र में काम करते हैं।
उधर, हरियाणा सरकार ने मानेसर संयंत्र में हिंसा की घटना की जांच करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रविंदर तोमर की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम गठित की है।
First Published: Thursday, August 16, 2012, 18:44