Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 14:51

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया अपने मानेसर कारखाने में अगले मंगलवार तक आंशिक रूप से उत्पादन शुरू कर सकती है। मानेसर कारखाने में 18 जुलाई को हुई हिंसा की घटना के बाद यहां 21 जुलाई से तालाबंदी कर दी गई थी। इस हिंसा में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी।
एक सूत्र ने रविवार को बताया कि लगभग सभी तरह के आकलन का काम पूरा हो चुका है। अगले सप्ताह मानेसर कारखाने में आंशिक उत्पादन शुरू हो सकता है। सोमवार को अवकाश है। ऐसे में वहां कामकाज मंगलवार से शुरू हो सकता है।
सूत्र ने कहा कि श्रम का मुद्दा कायम है। अभी कंपनी के आटोमेटेड खंड में काम शुरू हो सकता है। संपर्क किए जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने टिप्पणी से इनकार किया।
सूत्र ने बताया कि कंपनी संयंत्र की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी, जिससे भविष्य में हिंसा की ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (प्रशासन) एस वाई सिद्दीकी ने सोमवार को कहा था कि कंपनी इस मुद्दे पर फैसला शुक्रवार को लेगी।
उन्होंने कहा कि हम स्थिति का पूरी तरह आकलन शुक्रवार तक कर सकेंगे। उसके बाद की इस बारे में सही तस्वीर उभर पाएगी कि संयंत्र को कब खोला जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 14:51