मानेसर से संयंत्र ले जाने का सवाल ही नहीं : मारुति

मानेसर से संयंत्र ले जाने का सवाल ही नहीं : मारुति

मानेसर से संयंत्र ले जाने का सवाल ही नहीं : मारुतिजी न्यूज ब्यूरो

गुड़गांव : मानेसर संयंत्र में कर्मचारियों एवं कम्पनी प्रबंधन के बीच हुई हाल की हिंसा पर अफसोस जताते हुए मारुति सुजुकी ने शनिवार को कहा कि कम्पनी को यह उम्मीद नहीं थी कि उसके कर्मचारी इस तरह की हिंसा पर उतारू हो जाएंगे।

गुड़गांव में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने कहा, कर्मचारियों के वेतन पर बातचीत जारी है।

घटना पर निराशा जाहिर करते हुए भार्गव ने कहा कि उन्हें हिंसा में महाप्रबंधक के मारे जाने और सैकड़ों कर्मचारियों के घायल होने का दुख है।

उन्होंने कहा कि मानेसर संयंत्र में हुई इस घटना से कम्पनी सदमे में है।

भार्गव ने यह भी कहा कि जबतक इस मसले का हल नहीं हो जाता कम्पनी तबतक यहां आगे उत्पादन करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कम्पनी पर ताला नहीं लगाया जाएगा लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। साथ ही उन्होंने कहा कि मानेसर से कम्पनी को कहीं और ले जाने का सवाल ही नहीं है। मारुति को यहां से ले जाने की बात कोरी कल्पना है।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 17:56

comments powered by Disqus