Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 11:22
मुंबई : कारोबार के आखिरी घंटों में आई बिकवाली की वजह से बाजार आंशिक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 21 अंक गिरकर 16536 और निफ्टी 12 अंक गिरकर 4967 पर बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर गुड्स, पावर शेयर 1.25-0.75 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए। हेल्थकेयर, टेलिकॉम, बैंक, रियल्टी शेयरों में भी तेजी रही।
यूरोपीय बाजारों में कमजोरी से आईटी शेयरों में गिरावट रही। जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के पहले इंफोसिस में जमकर मुनाफावसूली दिखी है। इंफोसिस 3.5 फीसदी कमजोर हुआ है। टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक भी 3 फीसदी गिरे।
नायमैक्स पर कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आने की वजह से ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट रही। ओएनजीसी 2 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.5 फीसदी कमजोर हुए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 16:52