मामूली पैसों में फेसबुक पर कीजिए अपना प्रचार

मामूली पैसों में फेसबुक पर कीजिए अपना प्रचार

मामूली पैसों में फेसबुक पर कीजिए अपना प्रचारह्यूस्टन : सोशल नेटवर्किंग के लिए फेसबुक का बड़े स्तर पर इस्तेमाल करने वाले लोग अब कुछ ही पैसों में इस पर अपना प्रचार भी कर सकते हैं। हालांकि यह सेवा अभी सिर्फ अमेरिकी प्रयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्त आपकी किसी निजी घोषणा को जरूर देखें तो बस एक छोटे से शुल्क का भुगतान करके आप इस साइट पर अपनी मौजूदगी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए कीमत तो अभी तय नहीं हुई है लेकिन फेसबुक ने कल अपना नया पेड प्रोडक्ट ‘प्रमोटेड पोस्ट्स’ जारी कर दिया है। इसके जरिए फेसबुक कुछ ज्यादा पैसा कमा सकेगा।

एक छोटे से शुल्क के बदले यह नया फीचर अमेरिकी प्रयोगकर्ताओं के महत्वपूर्ण स्टेटस को उनके दोस्तों की न्यूज फीड में ज्यादा तवज्जो दिलाता है।

फेसबुक का कहना है कि यह फीचर उन दैनिक प्रयोगकर्ताओं के लिए है जिनके पास पांच हजार से कम फॉलोवर हैं। इनमें बड़े ब्रांड शामिल नहीं हैं। इस फीचर का इस्तेमाल जमीन बेचने, शादी या किसी अन्य समारोह के निमंत्रण के लिए किया जाना चाहिए।

इस फीचर के बारे में मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं लेकिन फेसबुक ऐसा पहला नेटवर्किंग साइट नहीं है जो थोड़े से शुल्क में स्टेटस का प्रचार कर रहा है। इससे पहले टिवटर और टंबलर भी ऐसा कर चुके हैं।

इस फीचर का विरोध कुछ लोग यह कहकर जता रहे हैं कि यह फेसबुक की ओर से मुफ्त सेवाएं देने की मूल भावना के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 10:33

comments powered by Disqus