मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - Zee News हिंदी

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार का दिन भारी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले लेकिन बंद मामूली तेजी लेकर हुआ।

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10.65 अंक की तेजी लेकर 15,867 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4.15 अंक की बढ़त लेकर 4,754 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते सेंसेक्स में 2.6 फीसदी और निफ्टी में 2.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

 

मिडकैप शेयरों में बलरामपुर चीनी, एमटीएनएल, बजाज हिंदुस्तान, पैंटालून रिटेल और अरविंद के शेयर 6-10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। छोटे शेयरों में प्रतिभा इंडस्ट्रीज, सेशासयी पेपर, ओम मेटल्स, प्रोवोग और अहमदनगर फोर्जिंग 8.4-12.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 16:22

comments powered by Disqus