मारन की स्पाइसजेट में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 22.05%

मारन की स्पाइसजेट में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 22.05%

मुंबई : स्पाइस जेट के प्रवर्तक कलानिधि मारन की विमान कंपनी में हिस्सेदारी करीब 6 प्रतिशत बढ़कर 22.05 प्रतिशत हो गयी है। परिवर्तनीय डिबेंचर्स को इक्विटी शेयर में बदलने के बाद उसे मारन को आवंटित किये जाने से हिस्सेदारी बढ़ी है।

स्पाइसजेट ने शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि मारन की हिस्सेदारी 16.27 प्रतिशत से बढ़कर 22.05 प्रतिशत हो गयी है।

कुल मिलाकर प्रवर्तकों की हिस्सेदारी मार्च के अंत में 48.59 प्रतिशत से बढ़कर 52.14 प्रतिशत हो गयी।

कुल 130 करोड़ रपये के 1.3 करोड़ परिवर्तनीय डिबेंचर्स को इक्विटी में बदलने के बाद कंपनी ने 35,931,453 शेयर मारन को आवंटित किये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 10:25

comments powered by Disqus