मारिसा मेयर बनीं याहू की नई CEO

मारिसा मेयर बनीं याहू की नई CEO

मारिसा मेयर बनीं याहू की नई CEO  सैन फ्रांसिस्को: इंटरनेट कंपनी याहू ने 37 वर्षीय मारिसा मेयर को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है। मेयर प्रतिस्पर्धी कंपनी गूगल की कोर टीम में शामिल थीं। इसके साथ ही वह प्रौद्योगिकी और अमेरिकी कारपोरेट जगत की प्रमुख महिला हस्ती बन गई हैं।

याहू ने कल एक बयान में बताया कि मेयर मंगलवार से अपना कार्यभार संभालेंगी। यह ‘दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता इंटरनेट ब्रांडों में से एक के लिए फिर से उत्पाद नवप्रवर्तन के जरिये उपयोक्ताओं और आमदनी को बढ़ाने का संकेत है।’ मेयर ने एक बयान में कहा, ‘मैं प्रमुख इंटरनेट गंतव्य याहू को नेतृत्व देने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और उत्साहित हूं। इसके उपयोक्ताओं की संख्या 70 करोड़ है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं नवप्रवर्तित उत्पादों, सामग्रियों और विश्व भर में फैले उपयोक्ताओं और विज्ञापनदाताओं को जरूरत के मुताबिक सेवा प्रदान करने के लिए इस कंपनी के समर्पित कर्मचारियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’ मेयर गूगल में गूगल मैप्स, गूगल अर्थ, जैगट, स्ट्रीट व्यू समेत स्थानीय और भौगोलिक उत्पादों से जुड़ी गतिविधियों को संभालती थीं। वह गूगल से 1999 में जुड़ी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 10:07

comments powered by Disqus