Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 14:46

नई दिल्ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया बाजार में अपनी बढ़त बरकरार रखने के लिए चालू वित्तवर्ष में 3,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करेगी।
मूल कंपनी सुजुकी मोटर कार्प के कारोबार में करीब 40 फीसद की हिस्सेदार मारुति ने कहा है कि अब वह अफ्रीका, मध्य पूर्व और पड़ोंसी देशों में वाहन निर्यात करने पर ध्यान केन्द्रित करेगी। इसके अलावा वह विदेश में संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि इस साल करीब 3,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश प्रस्तावित है। जैसे जैसे कंपनी आगे बढ़ेगी, यह निवेश भी बढता जाएगा। उन्होंने वित्तवर्ष 2012-13 की सालाना रपट के मौके पर शेयरधारकों को संबोधित करते हुये कहा, कि कंपनी ने अपने सभी संयंत्रों से उत्पादन चालू रखा और समय समय पर नये मॉडल पेश किये।
भार्गव ने कहा कि गुजरात संयंत्र चालू हो गया है और हमें उम्मीद है 2015-16 तक इससे उत्पादन शुरू हो जाएगा। जबकि मानेसर का तीसरा संयंत्र भी जल्द ही चालू हो जाएगा। इसके अलावा गुडगांव का डीजल इंजन संयंत्र भी जल्द ही शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 14:46