Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 09:38
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्लीः भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो कुछ समय नहीं बनाई जाएगी। यानी कंपनी इसका निर्माण बंद कर देगी।
इसे बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इसका निर्माण बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने बिक्री के कई कीर्तिमानों को छूनेवाली कार मारुति 800 का निर्माण भी बंद करने का फैसला किया है।
मारुति कंपनी इन दोनों कारों का निर्माण बंद कर इनकी जगह पर एक नई कार लाएगी। मारुति सुजुकी के एमडी शिंजो नाकानिसी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि इन दो कारों के बदले कंपनी जो नई कार लाने जा रही है, उस पर काम चल रहा है। यह कार 2013 तक बाजार में आ जाएगी। यह कार कहीं ज्यादा माइलेज देगी और देखने में ज्यादा आकर्षक होगी।
कार का इंजिन 800 सीसी का होगा ताकि इसकी कीमत ज्यादा न हो। कंपनी इस कार के निर्माण पर 550 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 15:08