Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 22:13
मानेसर : यहां स्थित मारुति सुजुकी के संयंत्र के आस पास के छह गांवों के सरपंचों ने आज आरोप लगाया कि कंपनी परिसर के भीतर हिंसा की घटना, कारखाने को इस क्षेत्र से बाहर ले जाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। बुधवार को मारुति के मानेसर संयंत्र में हुई हिंसा में प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई।
खो, रामपुर, शिकोपुर, मानेसर, बास फुसला और ककरोला गांवों के सरपंचों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, आग लगने व हिंसा में एक वरिष्ठ अधिकारी के मारे जाने की घटना संयंत्र को यहां से कहीं और ले जाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। बयान में कहा गया, गुड़गांव राज्य को सबसे अधिक राजस्व देता है और कुछ लोगों को इससे ईष्र्या हो सकती है और इस घटना के पीछे वे लोग हो सकते हैं।
सरपंचों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा, क्षेत्र में विभिन्न उद्योगों में कर्मचारियों व प्रबंधन के बीच कई विवाद हो सकते हैं, लेकिन गुड़गांव के इतिहास में कहीं भी इस तरह का आपराधिक कृत्य नहीं किया गया। कंपनी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को धाना गांव में एक महापंचायत आयोजित करने की योजना बनाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 22:13