मारुति कर्मियों के समर्थन में अमेरिकी ऑटोकर्मी

मारुति कर्मियों के समर्थन में अमेरिकी ऑटोकर्मी

मारुति कर्मियों के समर्थन में अमेरिकी ऑटोकर्मीचेन्नई : अमेरिका के यूनाइटेड ऑडो वर्कर्स (यूएडब्ल्यू) ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड तथा हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के कर्मचारियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए निष्कासित कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की। यूएडब्ल्यू ने इस सम्बंध में मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शिंजो नकानिशी तथा एचएमआईएल के सीईओ बो शिन सियो को पत्र लिखा। यूएडब्ल्यू में अंतर्राष्ट्रीय यूनियन तथा अमेरिका के ऑटोमोबाइल, वायुमंडल तथा कृषि क्षेत्र के कर्मचारी शामिल हैं।

यूएडब्ल्यू ने बयान जारी कर दोनों कम्पनियों से यूनियन विरोधी रवैया समाप्त करने, यूनियन गतिविधियों के लिए बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बहाल करने और हुंडई मोटर इंडिया इंप्लाइज यूनियन (एचएमआईईयू) तथा मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन (एमएसडब्ल्यूयू) के सदस्यों के अधिकारों को मान्यता देने की मांग की।

यूएडब्ल्यू के अध्यक्ष बॉब किंग ने नकानिशी को 21 नवंबर को लिखे पत्र में मजदूरों के खिलाफ कम्पनी के रवैये पर हैरानी व चिंता जताते हुए मानेसर कार संयंत्र में कार्यरत मजदूरों के मौलिक अधिकारों का दमन बताया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 12:53

comments powered by Disqus