Last Updated: Monday, April 23, 2012, 11:33
नई दिल्ली : यूनियन को मान्यता मिलने से उत्साहित मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र के कर्मचारियों ने मूल वेतन पांच गुना तक बढ़ाने की मांग की है।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि नवगठित यूनियन मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन ने करीब 20 मांगों की एक सूची प्रबंधन को सौंपी है। इसके अलावा, कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते को मूल वेतन से संबद्ध करने को कहा है, जबकि अभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के तौर पर एक तय रकम दी जाती है।
संपर्क करने पर यूनियन के महासचिव सरबजीत सिंह ने कहा, हमने 18 अप्रैल को कंपनी प्रबंधन को अपनी मांग की सूची सौंप दी है। इसमें 20 से 22 अलग अलग बिंदू हैं।
हालांकि, उन्होंने मांग के बारे में कुछ भी खुलासा करने से यह कहते हुए मना किया कि नवगठित यूनियन द्वारा प्रबंधन से अभी बातचीत शुरू किया जाना बाकी है। वहीं, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंधकीय कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) एसवाई सिद्दीकी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 17:08