Last Updated: Friday, April 26, 2013, 17:54

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 1,147.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के लाभ से 79.4 फीसद अधिक है।
कंपनी ने कहा है कि एर्टिगा, डिजायर और स्विफ्ट की बिक्री बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 639.8 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
मारुति सुजुकी इंडिया निदेशक मंडल ने वर्ष 2012.13 के लिये कंपनी के शेयरधारकों को 160 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है। इस हिसाब से कंपनी के 5 रपये के शेयर पर शेयरधारकों को 8 रपये का लाभांश मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने 2011-12 में 150 प्रतिशत की दर से लाभांश दिया था।
मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का एकल बिक्री कारोबार भी 9.4 फीसद बढ़ोतरी के साथ 12,566.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल की इसी तिमाही में 11,486.4 करोड़ रपये रहा था।
जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी ने कुल 3,43,709 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही से 4.6 फीसद कम है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 3,60,334 वाहन बेचे थे।
परिणामों पर प्रतिक्रिया में कंपनी ने कहा कि एर्टिगा, डिजायर और स्विफ्ट जैसे नये मॉडल वाली कारों की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 40.7 फीसद बढ़ोतरी के साथ 2,300 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वर्ष 1,635.1 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2012.13 के दौरान कंपनी का बिक्री कारोबार 21.4 फीसद बढ़कर 42,122.9 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल 34,705.9 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस अवधि में कंपनी की बिक्री 3.3 फीसद घटकर 11,33,695 वाहन रही जबकि इससे पिछले वर्ष कंपनी ने 11,71,434 वाहन बेचे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 17:54