Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 18:23

नई दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.41 प्रतिशत घटकर 227.45 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से कंपनी के पेट्रोल मॉडलों की बिक्री घटने की वजह से कंपनी के शुद्ध लाभ में कमी आई है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
एक और खास बात यह है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी ने अपने पेट्रोल माडलांे पर रिकार्ड छूट दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 240.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 8.53 फीसद के इजाफे के साथ 8,070.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,435.85 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 8.69 प्रतिशत के नुकसान के साथ 2,30,376 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,52,307 इकाई थी।
इसमें से कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 2,09,954 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,22,406 इकाई रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात घटकर 20,422 इकाई रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 29,901 इकाई था।
कंपनी ने कहा है कि बाजार में डीजल कारों की मांग बढ़ रही है, जबकि पेट्रोल कारांे की मांग में भारी गिरावट आई है। गैर परिचालन आय घटने की वजह से भी कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा है कि डीजल कारों का उत्पादन बढ़ाने के बावजूद उसकी इंतजार सूची 1.25 लाख पर पहुंच गई है।
मारुति के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने ग्राहकों को रिकार्ड छूट की पेशकश की। दूसरी तिमाही में औसतन प्रति कार 14,750 रुपये की छूट दी गई, जबकि पहली तिमाही में यह राशि 12,600 रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 18:23