मारुति का मानेसर संयंत्र फिर से चालू

मारुति का मानेसर संयंत्र फिर से चालू

मारुति का मानेसर संयंत्र फिर से चालू
नई दिल्ली : देश की अग्रणी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी के हरियाणा के मानेसर संयंत्र में मंगलवार को लगभग 400 कर्मचारियों ने फिर से काम शुरू किया। यह संयंत्र कर्मचारियों के हिंसापूर्ण प्रदर्शन के बाद एक महीने से अधिक समय से बंद था। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 400 कर्मचारी काम करने लगे हैं। कुछ और कर्मचारी बुधवार को काम पर आएंगे।

कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने पहले घोषणा की थी कि 300 कर्मचारियों के बल पर प्रतिदिन 150 कारों का उत्पादन शुरू होगा, लेकिन मंगलवार को केवल स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर कारों की बॉडी तैयार हो सकी, एक भी पूरी कार नहीं बनी। ज्ञात हो कि संयंत्र में 18 जुलाई को कामगारों और अधिकारियों के बीच हिंसा फूट पड़ने के बाद संयंत्र को बंद कर दिया गया था। इस हिंसा में एक अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि 96 अन्य सुपरवाइजर तथा प्रबंधक घायल हो गए थे।

कंपनी ने कहा कि संयंत्र में आगजनी और उत्पादन ठप्प रहने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि इसमें रोजाना 1,700 कारों का निर्माण हो रहा था। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि संयंत्र की दोनों उत्पादन इकाइयां शुरू हो चुकी है।

मानेसर संयंत्र में 3,300 कामगार नियुक्त थे। इनमें से 1,528 स्थायी और 1,869 ठेके पर काम कर रहे थे। कंपनी ने 546 कामगारों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से हिंसा में शामिल रहने के आरोप में 154 को गिरफ्तार किया गया है।
कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि घायल हुए सभी 96 प्रबंधक मंगलवार को काम पर लौट आए लेकिन वे एक घंटा बाद ही घर चले गए, क्योंकि वे अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं। सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के राज्य प्रमुख सतबीर सिंह ने कहा कि हमारी मांगें वही हैं कि सभी 546 कर्मचारियों की बर्खास्तगी रद्द की जाए और ठेके पर जो 1,869 लोग काम कर रहे थे, उन्हें फिर से बुला लिया जाए। हम चाहते हैं कि मामले की जांच वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 22:17

comments powered by Disqus