Last Updated: Monday, July 30, 2012, 23:23
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में 18 जुलाई को हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं। ऐसे में कंपनी ने कहा है कि वह कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और फिलहाल मानेसर कारखाने में तालाबंदी जारी रहेगी।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हिंसा की घटना के 12 दिन बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित कंपनी अभी मानेसर कारखाने का परिचालन फिर शुरू करने के बारे में निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है।
बयान में कहा गया है कि कंपनी उसी स्थिति में कारखाने को फिर शुरू करने की घोषणा करेगी जब कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी। घायल कर्मचारियों के बारे में कंपनी ने कहा कि उनका इलाज चल रहा है। उन्हें स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा। कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने घायल कर्मचारियों की देखरेख के लिए अपने विभिन्न विभागों से 25 सदस्यीय टीम बनाई है।
हरियाणा सरकार ने सहायक पुलिस आयुक्त रविंदर तोमर की अगुवाई में घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (सिट) का गठन किया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 100 श्रमिकों को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 23:23