Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 09:41
नई दिल्ली : 2012.13 के लिए पेश आम बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ाने जाने के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दाम 17,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कीमत वृद्धि से मारुति.800 से लेकर एसएक्स4 तक माडल प्रभावित होंगे।
कंपनी के प्रबंधकीय कार्यकारी अधिकारी मयंक पारीक ने बताया, ‘ बजट के बाद हमारे वाहनों की कीमतों में औसतन 1.75 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।’ नई कीमतें के तहत कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाला माडल आल्टो 4,200 से 5,900 रुपये महंगा हो जाएगा, जबकि आल्टो-के10 की कीमत 5,500 रुपये से 5,700 रुपये के दायरे में बढ़ाई गई। वहीं वैगन आर 6,000 रुपये से 7,600 रुपये के बीच महंगा हो जाएगा। वैगन आर की कीमत 3.47 लाख रुपये से 4.37 लाख रुपये के बीच है।
इसी तरह, स्विफ्ट माडल 7,700 रुपये से 11,900 रुपये महंगा हो जाएगा, जबकि स्विफ्ट डिजायर 8,500 रुपये से 12,700 रुपये महंगी हो जाएगी। वहीं सेडान कार एसएक्स4 9,400 रुपये से 17,000 रुपये तक महंगी हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 15:16