मारुति की कीमतों में 20,000 तक होगा इजाफा

मारुति की कीमतों में 20,000 तक होगा इजाफा

मारुति की कीमतों में 20,000 तक होगा इजाफानई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने आज कहा कि रुपए में उतार-चढ़ाव से मार्जिन पर दबाव के कारण वह अगले महीने से अपनी सभी तरह की कारों की कीमत बढाएगी। यह वृद्धि 20,000 रुपए तक हो सकती है।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीख ने कहा ‘हमारी सभी कारों की कीमत बढ़ेगी। बढ़ोतरी कारों के मॉडल के मुताबिक होगी और 20,000 रुपए तक हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि रुपए में उतार-चढ़ाव के कारण मार्जिन पर दबाव के कारण कीमत बढ़ाने की जरूरत पड़ी है।

कंपनी फिलहाल एम-8000 से लेकर आयातित किजाशी जैसी कारें बेचती है। इनकी कीमत 2.09 लाख रुपए से लेकर 17.52 लाख तक है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 5.41 फीसद गिरकर 227.45 करोड़ रुपए रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 15:36

comments powered by Disqus