मारुति की चिंताओं को दूर करेंगे सीएम हुड्डा

मारुति की चिंताओं को दूर करेंगे सीएम हुड्डा

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा जल्द ही मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक व सीईओ शिंजो नकानिशी के साथ एक बैठक करेंगे और कंपनी की चिंताओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में 18 जुलाई को हुई हिंसक घटना में कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अवनीश कुमार देव की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए।

हरियाणा उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा मारुति सुजुकी के प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द मिलेंगे। इस बैठक में कंपनी की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। बैठक के लिए कोई समय सीमा बताए बगैर उन्होंने कहा कि यह बैठक ‘जितनी जल्द हो सके, होगी। इस बीच, कंपनी ने आज मानेसर संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 22:18

comments powered by Disqus