मारुति की बिक्री नवंबर में 12 प्रतिशत बढ़ी

मारुति की बिक्री नवंबर में 12 प्रतिशत बढ़ी

मारुति की बिक्री नवंबर में 12 प्रतिशत बढ़ीनई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल नवंबर महीने में कुल 1,03,200 वाहन बेचे, यह बिक्री एक साल पहले इसी महीने में हुई बिक्री के मुकाबले 12.45 प्रतिशत अधिक रही। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने नवंबर 2011 में कुल 91,772 वाहन बेचे थे। कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में कुल 90,882 वाहन बेचे जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 82,870 वाहन बेचे। यह वृद्धि 9.67 प्रतिशत रही।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसने 12,318 वाहनों का निर्यात किया जो कि पिछले साल इसी अवधि में हुए 8,902 वाहनों के निर्यात के मुकाबले 38.37 प्रतिशत अधिक रहा।

कंपनी ने घरेलू बाजार में नवंबर में कुल 74,793 यात्री कार बेचीं, जबकि पिछले साल नवंबर में उसने 73,078 कारें बेची। इसमें 2.35 प्रतिशत वृद्धि रही।

हालांकि मारुति800, ए-स्टार, आल्टो और वैगेनआर जैसी वाहनों की बिक्री में 8.75 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 38,921 वाहन से घटकर 36,679 वाहन रह गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 13:31

comments powered by Disqus