Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 11:02
गुड़गांव : मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र के यूनियन नेताओं सहित 60 कर्मचारियों के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामला कर्मचारियों और प्रबंधन कर्मियों के बीच बुधवार को हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है। कंपनी ने इस बीच कहा है कि संयंत्र बंद रहेगा।
मानेसर के एसएचओ ओम प्रकाश ने बताया, ‘प्रबंधन ने कुछ यूनियन नेताओं के नाम दिए हैं। 60 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’ उन्होंने बताया कि मामला हत्या, हत्या की कोशिश, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारतीय दंड विधान की अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। उनसे पूछा गया कि क्या मामले में कोई गिरफ्तारी हुई हैं तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।
कर्मचारी सूत्रों ने कहा कि सरकार के दखल देने और सभी दोषियों की गिरफ्तारी तक वे काम पर नहीं जाएंगे। कंपनी ने कल कहा था कि शाम में एक कर्मचारी के सुपरवाइजर को पीट देने के बाद हिंसा भड़क गई थी जबकि मजदूर संघ का कहना है कि सुपरवाइजर ने कर्मचारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिसके बाद हिंसा शुरू हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 11:02