Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 00:30

नई दिल्ली : कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सुस्त मांग के चलते अपने मानसेर संयंत्र में डीजल इंजन का उत्पादन घटाने के बाद 200 ठेका कर्मचारियों को छुट्टी पर जाने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने मानेसर स्थित डीजल इंजन संयंत्र में तीसरी पाली खत्म कर दी है। इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 3,00,000 इंजन की है।
संपर्क करने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, डीजल संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन कर रहा था। मांग नरम होने के साथ डीजल संयंत्र में कुछ समायोजन किए गए हैं। डीजल के दाम बढ़ने के साथ डीजल कारों की मांग कमजोर पड़ रही है। जून में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 12.6 प्रतिशत घटकर 84,455 कारों की रही। इस दौरान, घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 7.8 प्रतिशत घटकर 77,002 कारों की रही। मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात भी बीते महीने 43 प्रतिशत घटकर 7,453 कारों का रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 13,066 कारों का था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 00:06