Last Updated: Monday, January 23, 2012, 09:58
नई दिल्ली : बिक्री की दृष्टि से देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा 31 दिसंबर 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान 63.6 फीसदी गिरकर 205.6 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी के तिमही नतीजे से बाजार को निराशा हुई है और दिन में शेयर बाजार में इसका शेयर नीचे चला गया था। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष इसी दौरान 565.17 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
मारुति सुजुकी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री 17.4 फीसदी गिरकर 7,663.6 करोड़ रुपये की हो गई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 9,276.73 करोड़ रुपए की बिक्री की थी। इस नतीजे के मद्देनजर मारुति का शेयर आज बंबई स्टाक एक्सचेंज में 1.24 फीसदी गिरकर 1,085.50 रुपए पर चल रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 15:28