मारुति गुड़गांव में लगाएगी डीजल संयंत्र - Zee News हिंदी

मारुति गुड़गांव में लगाएगी डीजल संयंत्र

नई दिल्ली : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया 2014 तक गुड़गांव में डीजल इंजन संयंत्र लगाने के लिए 1,700 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इस संयंत्र की क्षमता तीन लाख इकाई होगी।

 

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आरसी भार्गव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम डीजल संयंत्र लगाने में 1,700 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। यह संयंत्र गुड़गांव विनिर्माण संयंत्र में लगाया जाएगा। कंपनी का यह पूरी तरह नया कारखाना होगा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से संयंत्र का निर्माण करेगी और यह 2013 के मध्य से काम करने लगेगा। इसकी शुरुआती क्षमता 1.5 लाख इकाई होगी।

 

निदेशक मंडल की बैठक के बाद भार्गव ने कहा, ‘पहले चरण में हम 950 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। उसके बाद हम 2014 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 3 लाख इकाई सालाना करेंगे और इसमें कुल 1,700 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा।’ कंपनी के गुड़गांव संयंत्र में फिलहाल सभी प्रकार के पेट्रोल इंजन ही तैयार किए जाते हैं। इसकी क्षमता 8 लाख इकाई सालाना से अधिक है।

 

कंपनी फिलहाल सुजुकी पावरट्रेन इंडिया लिमिटेड (एसपीआईएल) तथा फिएट इंडिया से डीजल इंजन प्राप्त करती है। उसने डीजल इंजन संयंत्र स्थापित करने की योजना टाल रखी थी। उसे बजट में डीजल वाहन पर कर की स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 20:41

comments powered by Disqus