Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 15:35

नई दिल्ली : कार निर्माता मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने नरमी से असर से उबरने के लिए एक कांपैक्ट कार स्टिंग्रे पेश की जिसकी दिल्ली में की 4,10,000 रुपए (शोरूम पर) है।
एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्टिंग्रे के साथ हम अपने सबसे अधिक बिकने वाले खंड को और आकर्षक बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। स्टिंग्रे में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन है और इसके तीन संस्करण हैं जो 4,10,000 रुपए से लेकर 4,67,000 रपए के बीच उपलब्ध हैं।
जुलाई में एमएसआई की कार बिक्री 10.88 प्रतिशत बढ़कर 63,040 इकाई हो गई। भारत में कारों की कुल बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी। जुलाई में गिरावट 7.4 प्रतिशत रही।
वाहन कंपनियों के मंच सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री घटकर 1,31,163 इकाई रही जो 2012 के इसी महीने में 1,41,646 इकाई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 15:35