मारुति ने बढ़ाई डिजायर की कीमत - Zee News हिंदी

मारुति ने बढ़ाई डिजायर की कीमत



नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने लागत दबाव का जिक्र करते हुए सेडान डिज़ायर के नए डीजल मॉडल की कीमत इस महीने से 12,000 रुपए तक बढ़ा दी है। मारुति सुजुकी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी पर लागत का दबाव है। इससे निपटने के लिए हमने एक मई से नए डिज़ायर के डीजल माडल की कीमत बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने मॉडल की कीमत में 8,000 रुपये से 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

 

इस साल फरवरी में मारुति ने 4.79 लाख रुपए से 7.09 लाख (दिल्ली में) रुपये के प्रवेश स्तरीय सेडान डिजायर का छोटा माडेल पेश किया था। कंपनी ने नए डिजायर के पेट्रोल माडल की कीमत 4.79 लाख रुपये से 6.54 लाख रुपये के बीच रखी जबकि डीजल मॉडल की कीमत 5.80 लाख से 7.09 लाख रुपए के बीच रखी गई।

 

नया मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है और इसे छोटी कारों की तरह उत्पाद शुल्क में छूट मिलती है क्योंकि ये कारें चार मीटर से छोटी हैं। कंपनी ने इससे पहले मार्च में बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ने के बाद अपनी सभी तरह की कारों का दाम 17,000 रुपये तक बढ़ा दिया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 17:32

comments powered by Disqus