Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 18:19
कोलकाता : कापरेरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोईली ने आज आश्वस्त किया कि मारुति के हरियाणा संयंत्र में हाल में हुई हिंसा के जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी।
मोईली ने यहां एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, मानेसर संयत्र की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और अलग किस्म की है। दोषियों को सजा होगी। हालांकि मारुति ने कहा कि वह अपना कारखाना हरियाणा से बाहर नहीं ले जाएगी।
इससे स्पष्ट है कि जापानी कार कंपनी का भरोसा नहीं टूटा है। मारुति के मानेसर संयंत्र में 18 जुलाई को हुई हिंसा में कंपनी के एक वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबंधक की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 18:19