Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 09:40
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र में हड़ताल का गुरुवार को 14वां दिन है। हरियाणा सरकार की मध्यस्थता में कंपनी प्रबंधन और हड़ताल कर्मचारियों के बीच बातचीत अब भी जारी है।
कंपनी के मुताबिक, कल सुबह 11 बजे शुरू हुई बातचीत रातभर चली और आज सुबह भी यह जारी रही। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि त्रिपक्षीय बातचीत कल सुबह 11 बजे से अब भी जारी है। बातचीत से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कल रात समझौते की उम्मीद बढ़ी, लेकिन दोनों पक्षों के अपने रुख पर अड़े होने की वजह से कोई समझौते पर नहीं पहुंचा जा सका।
इस बीच, कंपनी ने कहा कि वह अपने मानेसर संयंत्र में सीमित संख्या में कर्मचारियों के बल पर आंशिक उत्पादन जारी रखेगी। कंपनी उन कर्मचारियों की मदद से यह उत्पादन कर रही है जो हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं। कंपनी का दावा है कि संयंत्र में कर्मचारियों की तादाद बढ़कर 600 पहुंच गई है और उसने कल 200 कारों का उत्पादन किया। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कल कहा था कि कंपनी को अगले चार-पांच दिन में गतिरोध दूर होने की उम्मीद है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 15:10