Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 10:50
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा गत 31 मार्च 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 3.04 प्रतिशत घटकर 639.8 करोड़ रुपए रह गया।
कंपनी निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में शेयरधारकों को 150 प्रतिशत की दर से लाभांश देने की सिफारिश की गई। इस लिहाज से कंपनी के पांच रुपए मूल्य के शेयर पर साढ़े सात रुपए का लाभांश दिया जाएगा। पिछले साल इसी अवधि के कंपनी ने 659.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। हालांकि, इस दौरान कंपनी के बिक्री कारोबार में वृद्धि दर्ज की गई।
कंपनी ने आज जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2010-11 में 9,796.7 करोड़ रुपए के मुकाबले समाप्त वित्त वर्ष 2011.12 में कंपनी का बिक्री कारोबार बढ़कर 11,486.4 करोड़ रुपए रहा। बीते 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 1,635.1 करोड़ रुपए रहा। पूरे वर्ष का यह मुनाफा पिछले वर्ष की तुलना में 28.55 प्रतिशत घट गया। वर्ष 2010.11 में कंपनी ने 2,288.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। आलोच्य अवधि में कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2010-11 के 35,849 करोड़ रुपये से कम होकर 34,705.9 करोड़ रुपए रह गई।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में 2011-12 के लिए 150 प्रतिशत (साढ़े सात रुपए प्रति शेयर) लाभांश देने की सिफारिश की है। पिछले वित्त वर्ष में भी कंपनी ने इतना ही लाभांश दिया था। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 3,60,334 वाहन बेचे जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 3,43,340 वाहन के मुकाबले 4.9 प्रतिशत अधिक है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 16:20