मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर - Zee News हिंदी

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर


नई दिल्ली : कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार स्विफ्ट डिजायर का नया मॉडल पेश किया। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.79 लाख रुपये से 6.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच रखी गई है। कार में के-12एम वीवीटी इंजन लगाया गया है, जिसकी क्षमता 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।

 

कार के डीजल संस्करण का एक्स-शोरूम मूल्य 5.80 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये है।

 

मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशि ने कहा, छह महीने में ही दूसरा नया मॉडल पेश करने से भारतीय बाजार में हमारे विश्वास का पता चलता है।

 

फिलहाल हर माह लगभग 10 हजार स्विफ्ट डिजायर कारों की बिक्री होती है और सस्ती सेडान कारों की श्रेणी में इसकी 39 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 08:42

comments powered by Disqus