मारुति सुजुकी की बिक्री 53 फीसदी घटी - Zee News हिंदी

मारुति सुजुकी की बिक्री 53 फीसदी घटी

 


नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अक्‍टूबर की बिक्री अपनी एक साल पूर्व इसी माह से 53.25 प्रतिशत घट गई। इस बार अक्‍टूबर माह के दौरान कंपनी ने 55,595 कारें बेची जबकि बीते साल अक्‍टूबर में बिक्री 1,18,908 की थी।


 


कंपनी ने मंगलवार को कहा कि अक्‍टूबर के दौरान, मारुति के मानेसर संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल से उत्पादन और बिक्री बुरी तरह प्रभावित रही। कंपनी को इस दौरान 40,000 से अधिक कारों के उत्पादन का नुकसान हुआ।


 


मानेसर कारखाने में मारुति स्विफ्ट का विनिर्माण किया जाता है और इस हड़ताल से कंपनी के पास एक लाख से अधिक कारों का आर्डर लंबित हो गया है। संयंत्र में ए-स्टार और सेडान एसएक्स-4 का भी विनिर्माण होता है। समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 52.16 प्रतिशत घटकर 51,458 कारों की रही, जबकि निर्यात 63.56 प्रतिशत घटकर 4,137 कारों का रहा।


(एजेंसी)


First Published: Tuesday, November 1, 2011, 14:15

comments powered by Disqus