Last Updated: Monday, October 1, 2012, 12:06

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल ब्रिकी सितंबर महीने में 9.84 प्रतिशत बढ़कर 93,988 इकाई हो गई। कंपनी ने सितंबर 2011 में 85,656 गाड़ियां बेची थीं।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू ब्रिकी 12.67 प्रतिशत बढ़कर 88,801 इकाई हो गई। यह पिछले साल सितंबर में 78,816 वाहन थी।
हालांकि आलोच्य महीने में कंपनी का निर्यात 23.14 प्रतिशत घटकर 5,187 इकाई रहा। यह सिंतबर 2011 में 6,749 इकाई था।
घरेलू बाजार में कुल कार ब्रिकी 3.43 प्रतिशत बढ़कर 68,957 इकाई रही जो सितंबर 2011 में 66,667 रही थी।
इस दौरान कंपनी की छोटी गाड़ी एम800, ए स्टार, आल्टो और वैगनआर की ब्रिकी 4.89 प्रतिशत बढकर 39,150 इकाई हो गई।
इस अवधि में कंपेक्ट खंड में इसकी गाड़ियों (एस्तीलो, स्विफ्ट व रिट्ज) की ब्रिकी 9.68 प्रतिशत घटकर 17,813 इकाई रह गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 12:06