मारुति सुजुकी के कारों की बिक्री तीन फीसदी घटी

मारुति सुजुकी के कारों की बिक्री तीन फीसदी घटी

मारुति सुजुकी के कारों की बिक्री तीन फीसदी घटीचेन्नई : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2013 में एक साल पहले के मुकाबले तीन फीसदी कम कारें बेचीं। कम्पनी ने यह जानकारी बुधवार को दी। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने 97,302 कारें बिकीं (90,523 की घरेलू बिक्री, 6,779 का निर्यात), जबकि अप्रैल 2012 में 1,00,415 कारें बिकी (90,255 की घरेलू बिक्री, 10,160 का निर्यात) थी।

छोटी कारों (एम800, ए-स्टार, अल्टो, वैगनआर) और सुपर कम्पैक्ट कार (डिजायर) की श्रेणी में बिक्री में वृद्धि देखी गई, जबकि अन्य श्रेणियों ने कम्पनी की कुल बिक्री को नकारात्मक दायरे में पहुंचा दिया। कम्पनी ने पिछले कारोबारी साल में 11,71,434 कारें बेची (10,51,046 की घरेलू बिक्री, 1,20,388 का निर्यात)। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:26

comments powered by Disqus