मानेसर से मारुति सुजुकी को गुजरात लाने के लिए मनाएंगे मोदी

मारुति सुजुकी को गुजरात लाने के लिए मनाएंगे नरेंद्र मोदी

मारुति सुजुकी को गुजरात लाने के लिए मनाएंगे नरेंद्र मोदीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं मानेसर का मारुति उद्योग गुजरात में शिफ्ट हो जाए। मोदी हरियाणा स्थित मानेसर में मारुति के प्लांट में हुई आगजनी की घटना को भुनाने की तैयारी में हैं। मोदी हरियाणा स्थित मानेसर में मारुति के प्लांट में हुई आगजनी की घटना को भुनाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक वह मारुति के प्लांट को गुजरात स्थानांतरित करवाने की तैयारी में हैं। इससे पहले भी वह टाटा नैनो के प्लांट को अपने राज्य के साणंद जिले में शिफ्ट करवा चुके हैं।

वह अगले हफ्ते जापान में सुजुकी मोटर कॉर्प के वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव्स से मुलाकात करके कंपनी की भारतीय यूनिट के समस्त ऑपरेशंस को हरियाणा से गुजरात शिफ्ट करने के लिए कहेंगे। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मारुति सुजुकी के मानेसर प्लाट की हालिया घटना ने मोदी को एक अच्छा मौका दिया है और इस मौके को वह छोड़ना नहीं चाहते।

कहा जा रहा है कि मोदी 25 जुलाई को सुजुकी और मारुति के आला अधिकारियों से बातचीत करेंगे। मोदी के साथ जापान जा रहे एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुजुकी के चेयरमैन ओसामू सुजुकी और भारतीय यूनिट के प्रमुख शिजो नाकानिशी से कंपनी के हेडक्वार्टर में मुलाकात करेंगे।

मानेसर में कंपनी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष यहां के प्लांट में श्रमिकों के आदोलन से मारुति सुजुकी को ढाई हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बुधवार को यहां वर्कर्स और मैनेजेरियल स्टाफ के बीच हिंसक झड़प में एक सीनियर मैनेजर की मौत हो गई। इस घटना की वजह से मानेसर प्लांट के कई दिनों तक बंद रहने का खतरा है।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 00:22

comments powered by Disqus